धमतरी : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत ग्राम नाथूकोन्हा हुआ शत–प्रतिशत सौर उर्जा से उर्जित

Posted on: 2025-11-18


hamabani image

 धमतरी, 18 नवंबर । प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत छत्तीसगढ़ के धमतरी संभाग के आदिवासी बाहुल्य ग्राम नाथूकोन्हा, ग्राम पंचायत केरेगांव, विकासखंड नगरी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। गांव के सभी 27 घरों में रूफ टाप सोलर पैनल स्थापना का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जिससे यह ग्राम शत–प्रतिशत सौर ऊर्जा से उर्जित हो गया है। 19 नवंबर 2025 को डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, एकलव्य खेल मैदान परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम में नाथूकोन्हा के 5 हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा तथा ग्राम पंचायत केरेगांव के सरपंच को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं पशुपालन मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति रहेगी। धमतरी संभाग के कार्यपालन अभियंता अनिल प्रसाद सोनी ने जानकारी दी कि अब तक जिले में कुल 623 सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं, जिससे इन उपभोक्ताओं का बिजली बिल बेहद कम हो गया है और कई घरों में खपत लगभग शून्य हो चुकी है। उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में रूफ टाप सोलर पैनल लगवाकर शून्य विद्युत खपत की दिशा में आगे बढ़ें तथा स्वयं सौर ऊर्जा के उत्पादक बनें। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा आत्मनिर्भरता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।