देश का निर्यात अक्टूबर में 11.8 फीसदी घटकर 34.38 अरब डॉलर पर

Posted on: 2025-11-17


hamabani image

नई दिल्‍ली, 17 नवंबर । देश का निर्यात अक्टूबर में 11.8 फीसदी घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा है। इस दौरान आयात 16.63 फीसदी बढ़कर 76.06 अरब डॉलर पहुंच गया। इससे देश का व्यापार घाटा 41.68 अरब डॉलर पर रहा।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि सोने और चांदी के आयात में वृद्धि के कारण कुल आयात में उछाल आया है। पिछले महीने सोने का आयात बढ़कर 14.72 अरब डॉलर हो गया, जबकि पिछले साल इसी महीने यह 4.92 अरब डॉलर रहा था। आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-अक्टूबर अवधि के दौरान देश का निर्यात 0.63 फीसदी की मामूली वृद्धि के साथ 254.25 अरब डॉलर रहा। इसी दौरान आयात 6.37 फीसदी बढ़कर 451.08 अरब डॉलर हो गया।

वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अक्टूबर में देश का अमेरिका को निर्यात घटकर 6.3 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 6.9 अरब डॉलर रहा था।