कोंडागांव, 17 नवंबर । जिला कांग्रेस कार्यालय में आज साेमवार काे विधानसभा स्तरीय बूथ लेवल एजेंट की बैठक आयोजित की गई। जिसे एआईसीसी द्वारा नियुक्त प्रदेश संयोजक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम और बस्तर लोकसभा पर्यवेक्षक एवं पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कार्यक्रम को संबोधित किया। पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कांग्रेस संगठन के लिए एसआईआर प्रक्रिया के महत्व पर विस्तार से बात करते हुए कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता ही चुनावी तैयारी की पहली और सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्हाेने बताया कि कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक-वार प्रभारी भी नियुक्त किए हैं । ये प्रभारी ब्लॉक स्तर पर जाकर एसआईआर प्रक्रिया की निगरानी करेंगे और कार्यकर्ताओं की नियमित बैठकें लेकर प्रगति की समीक्षा करेंगे । नेताओं ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संगठित होकर जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से कार्य करने की अपील की, ताकि एसआईआर अभियान में कांग्रेस पार्टी मजबूती से अपनी भूमिका निभा सके।
इस बैठक में आगामी एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) कार्यक्रम को सफल बनाने और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत बूथवार मतदाता सूची के शुद्धिकरण पर विशेष चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सभी कांग्रेस के बूथ लेवल एजेंट को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे बूथ लेवल ऑफिसर के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्हें यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से न छूटे। साथ ही, मृत, स्थानांतरित अथवा त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों की पहचान कर उनके शुद्धिकरण में सहयोग करने पर भी जोर दिया गया। बैठक के दौरान कांग्रेस के बड़ी संख्या में बूथ लेवल एजेंट पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।