सीकर, 14 मार्च । खाटूश्यामजी के 12 दिन तक चले वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले
के बाद मंदिर में बाबा की सेवा-पूजा और तिलक के कारण दर्शन बंद होने के बावजूद लाखों श्रद्धालु श्याम बाबा के साथ होली खेलने के लिए खाटू में डटे रहे। मेले के बाद मंदिर में दर्शन 43 घंटे तक बंद कर दिए गए। मंदिर कमेटी के
मंत्री श्याम सिंह चौहान की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि 14 मार्च को होली पर्व
पर श्याम प्रभु की विशेष सेवा-पूजा और 15 मार्च को तिलक होगा। ऐसे में 13
मार्च की रात 10 बजे से 15 मार्च की शाम पांच बजे तक दर्शन बंद कर दिए गए। हर
अमावस्या के बाद और विशेष पर्व जैसे होली, दिवाली पर बाबा की विशेष
सेवा-पूजा और तिलक किया जाता है।
ऐसे में यहां डटे श्रद्धालुओं ने खाटू में तोरण द्वार पर होली खेली। होली के पर्व पर युवा जान जोखिम में डालकर गाड़ियों की छत पर बैठे दिखे।
होली का दिन होने के चलते सीकर का खाटूश्याम मंदिर बंद है लेकिन सीकर सहित आस-पास के कई इलाकों से लोग खाटू में होली खेलने के लिए पहुंचे। उन्होंने खाटू में तोरणद्वार पर जमकर होली खेली। आज धुलंडी का पर्व था। इसके साथ ही वर्तमान में रमजान का महीना चल रहा है। दोपहर में जुम्मे की नमाज भी हुई। ऐसे में शहर में हर पॉइंट पर पुलिस तैनात रही।
होली पर्व को देखते हुए सीकर में पुलिस थानों के जाब्ते के अलावा 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था संभाली। पुलिसकर्मी बाइक और गाड़ी के अलावा पैदल गश्त करते हुए नजर आए। इसके साथ ही ड्रोन से भी निगरानी रखी गई।