कोरिया । छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर जिले में चल रहे सुशासन तिहार में जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। सुशासन तिहार के पहले चरण में अब तक जिले भर से 40 हजार 613 आवेदन जमा किए गए हैं, संख्या और बढ़ने की संभावना है। इनमें से अधिकांश आवेदन सीधे शिविरों के माध्यम से आए हैं, जबकि ऑनलाइन माध्यम से महज 3 हजार 137 आवेदन ही पहुंचे।
मिली जानकारी के मुताबिक शाम 5 बजे तक सोनहत जनपद पंचायत से 7500, बैकुण्ठपुर विकासखंड से करीब 28 हजार, बैकुण्ठपुर नगर पालिका क्षेत्र से 330 शिवपुर-चरचा से 576 और पटना नगर पंचायत से 1070 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अब इन आवेदनों का निराकरण एक माह के भीतर किया जाएगा।
हेल्पलाइन और सुशासन संगवारी ने निभाई अहम भूमिका
प्रशासन ने अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। इसके साथ ही बुजुर्गों, दिव्यांगों, गर्भवती महिलाओं और दूरस्थ ग्रामीणों तक पहुंचने के लिए ‘सुशासन संगवारी’ को लगाया गया। उन्होंने घर-घर जाकर आवेदन जमा करवाने में मदद की।
‘सुशासन ऑन व्हील‘ बना ग्रामीण अंचलों का सहारा
जिला प्रशासन की ओर से शुरू की गई ‘सुशासन ऑन व्हील’ योजना ने दूर-दराज के गांवों तक पहुंचकर आवेदन लिए। वहीं ‘सुशासन गीत’ के जरिए आम लोगों में अभियान को लेकर जागरूकता फैलाई गई।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा, सरकार की यह पहल आम जनता तक योजनाओं और समाधान की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम है। सभी आवेदनों का त्वरित और नियमानुसार निराकरण किया जाएगा।
सीईओ जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा, प्राप्त आवेदनों का तेजी से निपटारा कर जनता को राहत दी जाएगी। सुशासन तिहार को लेकर लोगों में अच्छा उत्साह देखने को मिला है।
अब निगाहें दूसरे चरण पर
पहले चरण की सफलता के बाद अब सुशासन तिहार के दूसरे चरण की तैयारी शुरू हो गई है, जिसमें आवेदनों का समाधान होगा। प्रशासन का दावा है कि हर आवेदन का पारदर्शी और समयबद्ध समाधान किया जाएगा।