लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम करने वाले विश्व नंबर एक यानिक सिनर पर तीन महीने का प्रतिबंध लगा है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई डोपिंग के मामले में हुई है। शनिवार को विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) और सिनर पिछले साल प्रकाश में आए एक मामले में सहमति पर पहुंचे। प्रतिबंधित दवाओं के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद प्रतिबंध से बचने वाले सिनर के खिलाफ वाडा ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट या खेल पंचाट (सीएएस) में अपील की थी। इस मामले की सुनवाई अप्रैल 2025 में होनी थी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ क्योंकि वाडा और सिनर के बीच तीन महीने के प्रतिबंध के लिए समझौता हो गया। यह प्रतिबंध अप्रैल के मध्य तक प्रभावी रहेगा।