March 14, 2025 2:44:35 AM


भागलपुर पहुंचे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लिया जायजा

Posted on: 2025-02-15


hamabani image

भागलपुर, 15 फ़रवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 24 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर शनिवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भागलपुर पहुंचे।

अतिथि गृह में उनका स्वागत भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया। इस दौरान पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल आखिर भागलपुर को ही पीएम के कार्यक्रम के लिए क्यों चुना गया तो इसका जवाब देते हुए उफ मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह पूरा इलाका किसानी पर ही निर्भर है। प्रधानमंत्री इससे पहले दरभंगा जा चुके थे। यह पूरा इलाका छूटा हुआ था। इसलिए यहां कार्यक्रम कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का इसके बाद भी कार्यक्रम होना बांकी है। उन्होंने कहा कि इसके बाद‌‌ प्रधानमंत्री भागलपुर के विक्रमशिला विश्वविद्यालय भी आएंगे। उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं। भागलपुर की धरती से प्रधानमंत्री तीन लाख किसानों को सम्मान निधि का वितरण करेंगे। इस दौरान किसान सभा का आयोजन हवाई अड्डा मैदान में होना है। करीब पांच लाख लोगों के जुटने का दावा भाजपा की ओर से किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के लिए 13 जिलों के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी है। एनडीए के कई बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।