Posted on:
बीजापुर, 15 फ़रवरी । जिले के नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पद और अधिकांश वार्डों पर बड़ी जीत हासिल करते हुए भाजपा उम्मीदवार गीता सोम पुजारी ने कांग्रेस उम्मीदवार को 1,376 मतों के बड़े अंतर से हराकर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर विजयी रही। वहीं 15 में से 13 वार्डों में भाजपा के पार्षद उम्मीदवाराे ने वार्ड नंबर 1 – अरविंद पुजारी (भाजपा), वार्ड नंबर 2 – यशोदा पैकरा (भाजपा), वार्ड नंबर 3– हितेश साहनी (भाजपा), वार्ड नंबर 5 – राधा लकड़ा (भाजपा), वार्ड नंबर 6 – सुंगती चालकी (भाजपा),वार्ड नंबर 7 – मुन्ना ताती (भाजपा), वार्ड नंबर 8 – बसंती लिंगम (भाजपा),वार्ड नंबर 9 – पप्पू चौहान (भाजपा),वार्ड नंबर 11 – संजय गुप्ता (भाजपा),वार्ड नंबर 12 – विक्रम दुदी (भाजपा), वार्ड नंबर 13 – मुकेश राठी (भाजपा),वार्ड नंबर 14 – सत्यवती पुजारी (भाजपा),वार्ड नंबर 15 – पुरुषोत्तम भंडारी (भाजपा) ने जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 2 वार्डों में वार्ड नंबर 4 – बेनहूर रावतिया (कांग्रेस) एवं वार्ड नंबर 10 – बबीता झाड़ी (कांग्रेस) से संतोष करना पड़ा। भाजपा की इस जीत से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
नगरपालिका चुनाव में मिली इस जीत के बाद भाजपा के नव-निर्वाचित पार्षदों ने पूर्व मंत्री महेश गागड़ा से आशीर्वाद लिया। उन्होंने इस जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा कि बीजापुर की जनता ने भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों पर भरोसा जताया है। उन्हाेंने कहा कि यह जीत जनता की उम्मीदों और हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। हम बीजापुर को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेंगे। भाजपा सरकार की योजनाओं को हर नागरिक तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य रहेगा।