March 14, 2025 2:28:58 AM


बिहार के भागलपुर में तीन लोगों की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

Posted on: 2025-02-15


hamabani image

भागलपुर, 15 फ़रवरी । बिहार में भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव में तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मकनपुर गांव के रहने वाले युवक छोटू ने बीते देर श्याम अपने चाचा सहित दो लोगों की हत्या कर दी। एक अन्य युवक को भी पीट-पीट कर जख्मी कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण वहां एकत्रित हुए। फिर आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को बांधकर जमकर पीटा। उधर घायल आरोपी युवक की इलाज के दौरान जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज अस्पताल में बीते देर रात मौत हो गई। तीन लोगों की हत्या की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। आरोपी मृतक छोटू के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार था। आरोपी मृतक की पिटाई से उसके चाचा राजीव राय की गांव के बाहर में मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से जख्मी जयप्रकाश की मायागंज अस्पताल में देर रात मौत हो गई।

इस घटना को लेकर डीएसपी सीटी दो राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एफएसएल की टीम भी जांच के लिए जुटी हुई है। घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है। आरोपी की मौत हो गई है। वह मानसिक रूप से बीमार था। मानसिक रूप से बीमार युवक ने अपने चाचा की गला रेत कर हत्या कर दी। उसके चाचा के गले के ऊपर के भाग का पता ही नहीं चला है। इस बात की आशंका जताई जा रही है की धारदार हथियार से उसने चाचा राजीव राय का गला रेत कहीं फेंक दिया है। चाचा की हत्या करने के बाद देर शाम वह हाथ में डंडा लिए खुलेआम घूमने लगा। इस दौरान ग्रामीण जयप्रकाश उसे दिख गया और उसे पर डंडे से हमला कर दिया। उसे पीटने के बाद अपने दरवाजे पर बैठ मोबाइल देख रहे युवक छोटू कुमार पर भी हमला कर दिया।

घटना के पीछे किसी प्रकार का कारण कोई नहीं बता पा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने बताया कि आरोपित मानसिक रूप से विक्षिप्त था। जिसने दो लोगों की बुरी तरह हत्या कर दी और एक युवक को डंडे से पीट कर पूरी तरह घायल कर दिया। जिसमें आक्रोशित ग्रामीणों ने विक्षिप्त युवक की पीट-पीटकर जान ले ली। पुलिस सत्यापन के हर बिंदु पर कार्य कर रही है। एफएसएल की टीम भी जांच प्रक्रिया में जुटी हुई है।