March 13, 2025 9:31:38 PM


उल्लास नवभारत साक्षरता’’ केन्द्रों के शिक्षार्थियों को मतदान में भागीदारी के लिए दिलाई गई शपथ

Posted on: 2025-02-06


hamabani image

दंतेवाड़ा । जिले में आगामी नगरीय निकाय चुनाव एवं ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत चुनाव संपन्न होना है। जिसके लिए प्रत्येक मतदाता को अपने मत के अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए इसे दृष्टिगत रखते हुए जिले में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा जिले मे संचालित ’’उल्लास नवभारत साक्षरता’’ केन्द्रों को निर्देशित किया गया है कि वे अध्ययनरत् शिक्षार्थियों को मतदान प्रक्रिया में हिस्सा बनने के लिए अधिकाधिक प्रेरित करें। 

यहां के स्वयंसेवी शिक्षकों को भी निर्देशित किया गया है कि वे साक्षरता कक्षाओं में उपस्थित शिक्षार्थियों को लोकतंत्र की महत्ता को बताते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए समझाइश देवें। चूंकि साक्षरता कक्षाओं में अध्ययनरत् शिक्षार्थी वयस्क होते है और उन्हे मतदान का अधिकार होता है। जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे शिक्षार्थी मतदान करने जाए, साथ ही मतदान हेतु जरूरी परिचय पत्रों के बारे में बताया जाए। ताकि शिक्षार्थी सुगमतापूर्वक मतदान कर सकें। उल्लास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  जयंत नाहटा द्वारा भी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि सभी संचालित साक्षरता कक्षाओं मे मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम किए जाए जिससे सभी जन लोकतंत्र के इस महाअभियान मे अपनी जिम्मेदारी सक्रियता पूर्वक निभा सकें।