March 13, 2025 9:11:10 PM


महाकुंभ में यूपी पुलिस के सामने ही अल्लू अर्जुन बोलने लगे- झुकेगा नहीं पुष्पा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Posted on: 2025-02-06


hamabani image

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया था. फिल्म पिछले साल दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया. मूवी अब ओटीटी पर भी स्ट्रीम हो रही है और वहां भी इसे दर्शकों से खूब सारा प्यार मिल रहा है. अब अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सामने आया है, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वीडियो में अल्लू महाकुंभ में नजर आ रहे हैं. दरअसल, महाकुंभ 2025 में अल्लू अर्जुन बनकर एक फैन वहां पहुंचा. उस फैन पर पुष्पा 2 का ऐसा जादू चढ़ा कि वह खुद पुष्पराज बनकर वहां आ गया. ये फैन महाराष्ट्र से है और वह कुंभ में डुबकी लगाने आया था. जब वह पुष्पराज के गेटअप में आया तो सब उसे ही देखने लगे. वीडियो में वह यूपी पुलिस वालों से घिरा दिख रहा है और पुष्पा 2 का डायलॉग बोलते दिख रहा है. पुलिस ने उसकी तारीफ भी की. उसका मेकअप और गेटअप पूरी तरह से रियल लग रहा है. वह पुष्पा के अंदाज में बोलता दिखा और उसकी तरह चल भी रहा था. पहली झलक में उसे देखकर कोई भी धोखा खा सकता है और उसे अल्लू अर्जुन समझ सकता है. वीडियो में वह फैन फिल्म का पॉपुलर डायलॉग- ‘पुष्पा भाऊ को नेशनल खिलाड़ी समझा क्या? इंटरनेशनल है मैं। फायर नहीं, वाइल्ड फायर है मैं’ बोलता दिखा.