बुधवार की रात अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग हुई। स्पेशल सक्रीनिंग में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने शिरकत की। इस दौरान बॉलीवुड के तीनों खान भी नजर आए। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर आमिर खान ने शाहरुख और सलमान का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। तीनों खानों को आखिरी बार अनंत अंबानी की वेडिंग में देखा गया था।
लवयापा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग को और भी स्पेशल बनाने के लिए शाहरुख खान और सलमान खान भी शामिल हुए। अभिनेताओं के आने पर आमिर ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। आमिर ने शाहरुख को गले लगाया और तस्वीरों के लिए पोज दिया।
इस स्पेशल स्क्रीनिंग में आमिर खान को अपने परिवार के साथ देखा गया। जुनैद को सपोर्ट करने के लिए उनकी बहन आयरा खान और उनके पति नुपुर भी मौजूद रहें। इरा, नूपुर, आमिर और जुनैद को एक ही फ्रेम में देखा गया।
स्पेशल स्क्रीनिंग में शिरकत करने के लिए दिग्गज अभिनेत्री जूही चावला भी पहुंची। अभिनेत्री आमिर खान के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने खुद को मैरून कलर के आउफिट में स्टाइल किया था। स्क्रीनिंग की शोभा बढ़ाने के लिए साउथ अभिनेत्री प्रियमणि और जान्हवी कपूर भी पहुंचीं। प्रियामणि ने खुद को काफी कैजुअल रखा था और वह तस्वीरें खींचाने से बचती रहीं। वहीं, अपनी बहन को स्पोर्ट करने पहुंची जान्हवी कपूर ने अपनी और खुशी की तस्वीर वाली टॉप पहन रखी थी। जो खुशी के प्रति उनके प्यार को दिखाती है।
स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा बनने के लिए सिंगर हनी सिंह और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती भी पहुंचीं। मधु मंटेना और पवन गिल ने भी ‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग का आनंद उठाया। अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग का हिस्सा बनने के लिए अभिनेत्री खुशी कपूर भी पहुंची। उनके अलावा इस स्पेशल इवेंट में सुहाना खान, आलिया कश्यप, अंजिनी धवन, बोनी कपूर, निर्वाण खान, ओरी और वेदांग रैना ने भी शिरकत की।