March 14, 2025 2:15:29 AM


नई लेदरी के वार्ड क्रमांक 08 में मतदाताओं को ईवीएम का दिया गया प्रशिक्षण

Posted on: 2025-02-05


hamabani image

एमसीबी । आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार नगर पंचायत नई लेदरी के वार्ड क्रमांक 08 में खैर माता के पास ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। मास्टर ट्रेनर अमूलचंद झा ने मतदाताओं को ईवीएम मशीन के सही उपयोग और मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। 

इस जागरूकता अभियान के तहत नागरिकों को निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से किया गया, जिसमें उपस्थित अधिकारियों ने मतदाताओं के संदेह को दूर किया।  इस अवसर पर नोडल अधिकारी अंजना वाईक्लिफ, प्रधान पाठक सिंह एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।