March 13, 2025 9:31:38 PM


स्काई फोर्स’ के सामने फीकी पड़ी ‘देवा’, पांचवें दिन भी नहीं चला शाहिद का जादू

Posted on: 2025-02-05


hamabani image

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की फिल्म देवा को लेकर काफी बज था। इसने वीकेंड में तो ठीक-ठाक कमाई की, लेकिन अब ये बॉक्स ऑफिस पर रेंगती दिख रही है। इसके अक्षय कुमार की स्काई फोर्स से कड़ी टक्कर मिल रही है।शाहिद कपूर की मूवी देवा बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पा रही है। इस मूवी शाहिद पुलिस वाले के रोल में हैं जो नियम-कायदे नहीं मानता। मगर उनकी ये अवतार भी लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। ये पांचवे दिन की कमाई को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।

डे 5 को इसने 2.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसका कुल कलेक्शन अब 24.25 करोड़ रुपये हो गया है। अब ये बॉक्स ऑफिस पर स्लो हो गई है। ये फिल्म लोगों का दिल नहीं जीत पा रही है। इस फिल्म से जितनी उम्मीद की थी उतना कलेक्शन ये बॉक्स ऑफिस पर कर नहीं पाई है।

देवा ने पहले दिन 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। देवा ने दूसरे दिन 6.25 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन का कलेक्शन 7.15 करोड़ रुपये रहा। चौथे दिन इसने 3.39 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म का टोटल कलेक्शन वर्ल्ड वाइड 40.65 करोड़ रुपये हो गया है।

देवा का बजट 80 करोड़ रुपये है। इसकी कमाई की चाल को देखते हुए लग रहा है कि ये अपना बजट भी नहीं निकाल पाएगी। इस मूवी को अभी भी अक्षय कुमार की मूवी स्काई फोर्स से कड़ी टक्कर मिल रही है। इस मूवी को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं। इसने अब तक करीब 103 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 12वें दिन इसने 1.35 करोड़ रुपये कमाए।

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स देवा से पहले रिलीज हुई थी। मगर अभी भी लोग इसे सिनेमाघरों में देखने जा रहे हैं। स्काई फोर्स 100 करोड़ के क्लब में पहले ही शामिल हो चुकी है। अब देखना ये है कि स्काई फोर्स इस हफ्ते देवा से कितना अधिक पैसा कमाती है।