बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बहु चर्चित महादेव सट्टा एप मामले में एक खबर सामने आई है। जिसमें आरोपी अमित कुमार अग्रवाल की जमानत अर्जी को हाईकोर्ट ने अब खारिज कर दिया है। दरअसल सुनवाई पूरी होने के बाद 21 अक्टूबर 2024 को जस्टिस रवींद्र कुमार अग्रवाल के बेंच ने इस फैसले को सुरक्षित रखा था। जिस फैसलों को उन्होंने अब जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक मई 2024 को रायगढ़ निवासी अमित कुमार अग्रवाल को महादेव सट्टा एप के जरिए अवैध कमाई करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।