10वीं पास युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका, छत्तीसगढ़ में

Posted on: 2025-01-08


hamabani image

जांजगीर-चांपा । जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जांजगीर-चांपा द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 08 जनवरी 2025 दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे 3 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जांजगीर-चांपा लाईवलीहुड कॉलेज परिसर जॉजगीर में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र के नियोजन बॉम्बे इंटेलिजेंस सिक्युरिटी इंडिया लिमिटेड रायपुर द्वारा सिक्युरिटी गार्ड 100 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जावेगी।

उक्त पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वी उत्तीर्ण एवं आयु 18 से 45 वर्ष निर्धारित किया गया है। कंपनी द्वारा प्रतिमाह वेतनमान 13000 से 19500 रुपए निर्धारित किया गया है। चयनित आवेदक का कार्यक्षेत्र रायपुर,उरला, सिलतरा, दुर्ग, बिलासपुर रहेगा। प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर कैंप में भाग ले सकते है।