सड़क निर्माण में 120 करोड़ के भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। जमकर आरोप -प्रत्यारोप लग रहे हैं। अब इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकर पंकज झा ने इस मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा है। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी इस मामले में जवाब देते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है। पंकज झा ने ट्वीट कर लिखा कि 'बड़े ही दुःखी मन से कहना पड़ रहा है कि जनता को अभी तक यह जवाब नहीं मिला है कि क्या दिल्ली में अपराधी अपने नेताओं के यहां तो नहीं गया था? प्रश्न यह है कि क्या पिछले माह भर का सीसीटीवी फूटेज सोनिया गांधीजी, @priyankagandhiजी, @RahulGandhi जी के यहां का जारी किया जा सकता है? करना चाहिये ताकि षड्यंत्रों की परत खुले। बड़े ही संतोष की बात है कि अपराधी कांग्रेस नेता सुरेश आज सलाखों के पीछे है और घोषणा अनुसार ही तय समय सीमा में चालान आदि प्रस्तुत करने की कोशिश में एजेंसियां लगी हैं। अत्यधिक संवेदना और पूरी दृढ़ता के साथ सरकार ने जिस तरह कारवाइयां की, उसकी देश भर में प्रशंसा हो रही है। बड़े ही सुख की बात होगी जब कांग्रेस के बावजूद अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जायेगा। बड़े ही सुख की बात होगी जब आगे कभी कोई राजनीतिक गुस्ताख इस तरह मुकेशजी जैसे पत्रकार या रामअवतार जग्गी जैसे किसी नेता-कार्यकर्ता की राजनीतिक हत्या करने का दुःसाहस नहीं कर पाये, ऐसा व्यवस्था की जाएगी।
इसके जवाब में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर निशाना साधते हुए लिखा कि'बड़े दुखी मन से कहना पड़ रहा है कि स्व. मुकेश चंद्राकर की मृत्यु के बाद भी सरकार ने अब तक उनके परिवार के लिए किसी भी प्रकार की सहायता राशि, नौकरी इत्यादि की घोषणा नहीं की है। यह तो गलत बात है। सरकार को संवेदनशील होना चाहिए। न ही जनता को यह जवाब मिला है कि ठेकेदार सुरेश चंद्राकर 15 दिन पहले मुख्यमंत्री निवास आया था या नहीं? क्या पिछले 15 दिन के मुख्यमंत्री निवास के CCTV फुटेज और आगंतुक सूची सार्वजनिक किए जाएँगे या नहीं?, यह सब बिंदु SIT की जाँच में शामिल होने ही चाहिए।