फतेहपुर में दो मालगाड़ियों की टक्कर, इंजन और गार्ड का डिब्बा पटरी से उतरा, दोनों लोको पायलट गंभीर

Posted on: 2025-02-04


hamabani image

फतेहपुर। डेडीकेटेड फ्रैट कैरीडोर लाइन पर मंगलवार सुबह खागा कोतवाली के पांभीपुर गांव के सामने रेड सिग्नल में खड़ी मालगाड़ी के पीछे प्रयागराज से कानपुर जा रही दूसरी कोयदा लदी मालगाड़ी जा टकराई। जिससे खड़ी मालगाड़ी का गार्ड सोनू वर्मा कूदकर जान बचाई लेकिन चोटहिल हो गया। इस गाड़ी का इंजन डिरेल होकर पटरी से खंदक में उतर गया जबकि टक्कर मारने वाली मालगाड़ी की गार्ड बोगी ट्रैक से नीचे उतर गई और लोको पायलट अनुज राय जख्मी हो गया। जिससे डीएफसी की अपलाइन हावड़ा-दिल्ली रूट ठप हो गई। डाउन लाइन बहाल है। खबर मिलते ही रेलपथ अभियंता के साथ कीमैन व ट्रैकमैनों की टीम मौके पर ट्रैक बहाल के कार्य में जुटी हुई है।

हावड़ा-दिल्ली रूट पर सुबह करीब साढ़े चार बजे प्रयागराज से कोयला लादकर मालगाड़ी कानपुर जा रही थी। खागा कोतवाली के पांभीपुर में अप लाइन पर रेड सिग्नल पर खड़ी मालगाड़ी के पीछे उक्त ट्रेन जा टकराई। जिससे डीएफसी में अप लाइन पूरी तरह से ठप हो गई। सूचना पर सिग्नल व रेलपथ के अफसर मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हुए हैं। रेलवे सूत्रों से पता चला है कि मालगाड़ी रेड सिग्नल पर खड़ी थी। जिस पर विभागीय अफसर जांच कर रहे हैं। दारेागा दीपक यादव ने बताया कि सवारी गाड़ियों का आवागमन चालू है सिर्फ डीएफसी में ही अप लाइन ठप है, राहत कार्य चालू है। लोको पायलट व गार्ड को मामूली चोट है जिनका प्राथमिक उपचार हरदों सीएचसी में करा दिया गया है।