गूगल ने दी चेतावनी, 2,500 करोड़ यूजर्स पर AI हैकिंग का मंडरा रहा खतरा, ऐसे ईमेल से सावधान

Posted on: 2025-02-03


hamabani image

टेक्नोलॉजी के इस बदलते दौर में किसी भी टेक कंपनी के पास आपका डेटा कितना सिक्योर है। इसकी गरांटी कोई नहीं ले सकता। मौजूदा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जमाने में आपका फोन कब हैक हो जाए और आपके डिजिटल प्राइवेसी में सेंध लग जाए, इसका अनुमान भी कोई नहीं लगा सकता। मैं आपको ये सारी बातें इस लिए बता रहा हूं, क्योंकि हाल में जीमेल ने एआई हैक की पुष्टि की है। 

जीमेल ने एआई हैक की पुष्टी करने के साथ अपने 2.5 बिलियन यूजर्स को चेतावनी दी है। साइबर अपराधी आपको विश्वास दिलाते हैं कि वे Google सपोर्ट के एजेंट हैं। वे आपसे कहेंगे कि आपके खाते से किसी ने छेड़छाड़ की है और वे खाता पुनर्प्राप्ति का प्रयास कर रहे हैं। ‘सपोर्ट एजेंट’ यूजर्स के जीमेल खाते पर एक ईमेल भेजेगा और फिर वहीं से आपका फोन हैक कर लेगा। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, प्रेषक का ईमेल खाता वास्तविक दिखाई देगा और आपको एक रिट्रइवल कोड भेजा जाएगा।

स्कैमर्स लोगों को अकाउंट रिकवरी का प्रोसेस बताते हैं। वे लोगों से मदद करने की बात कहते हैं। इसलिए लोगों को उनपर और ज्यादा भरोसा हो जाता है। फिर इसके बाद स्कैमर्स अपना खेल शुरू कर देते हैं। स्कैमर्स लोगों से कहते हैं कि उनको एक ईमेल भेजा जाएगा और उसमें एक लिंक होगा। ईमेल जिस अकाउंट से आता है, वह भी असली जैसा लगता है. फिर स्कैमर्स लोगों को ईमेल खोलकर लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं। ऐसे में लोग जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करते हैं, तभी स्कैमर्स उनके जीमेल अकाउंट को हैक करके फोन के पर्सनल डेटा को स्टोर कर लेते हैं।

अगर आपको ऐसा कॉल आता है, तो फोन तुरंत काट दें। अपने Gmail अकाउंट में जाकर हालिया एक्टिविटीज को चेक करें। यहां चेक करें कि कहीं कोई ऐसी एक्टिविटी तो नहीं दिख रही, जिसे आपने न किया हो। जैसे आपके अकाउंट से किसी को कोई नया मेल तो नहीं गया या आपके पास कोई संदिग्ध मेल तो नहीं आया। अगर कोई संदिग्ध मेल है तो उसे पटाक से डिलीट करें। अपने जीमेल की टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन फैक्टर हमेशा ऑन करके रखें।